लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल की सदस्य स्वाति सिंह ने सूबे के सर्वार्गीण विकास के राज्य सरकार के संकल्प को दोहराते हुये कहा कि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की समस्यायों का निराकरण जल्द किया जायेगा।
सिंचाई विभाग कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेषन को संबोधित करते हुये सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार हर संर्वग के साथ न्याय कर रही है। राज्य के सर्वार्गीण विकास के लिए उनकी सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। योगी के नेतृत्व में कई देशी और विदेशी कम्पनियाॅ यहां निवेश कर रही है जिसके चलते प्रदेश का विकास ही नही बल्कि बेरोजगारी का संकट भी दूर होगा।
उन्होंने कहा कि सिंचाई कार्मिकों की समस्याओं को वे सीधे मुख्यमंत्री ले जाएगी और उनका निराकरण कराने का पूरा प्रयास करेगी। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह ने कहा कि उनका संगठन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड पे 1900 तथा पुरानी पेंशन बहाली, वर्कचार्ज से नियमित हुए कार्मिकों को पुरानी सेवा जोड़ने तथा फील्ड कर्मचारियों को मोटरसाइकिल भत्ते की मांग को लेकर आन्दोलन करेगा।