मास्को। सीरिया में अलेप्पो शहर के दो जिलों में आतंकवादियों ने रविवार को रॉकेट से हमला कर दिया जिसमें छह नागरिकों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमले अलेप्पो के मिनियन और अल जदीद जिले में किए गए।
गौरतलब है कि सीरिया में वर्ष 2011 से ही गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है। सीरियाई सरकारी सेना कई विपक्षी गुटों और आतंकवादी संगठनों से लड़ रही है।
वर्ष 2017 के अंत में सीरियाई सेना ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत की घोषणा की थी। हालांकि, सीरिया के कई क्षेत्रों में आतंकवाद के खिलाफ अभियान अभी भी जारी हैं, लेकिन सीरिया में राजनीतिक स्थिरता लाना सबसे प्रमुख लक्ष्य है।