दमिश्क। सीरिया के पूर्वी इलाके में पिछले 24 घंटे में अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए।
युद्ध निगरानी समूह ने बुधवार को बताया कि अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने आईएस आतंकवादियों को उसके अंतिम गढ़ पूर्वी सीरिया के ग्रामीण क्षेत्र देर अल-जोर प्रांत से हटाने के अभियान के तहत हमले शुरू किए।
सीरिया के लिए मानवाधिकारों की निगरानी समूह ने कहा कि अमरीका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) जो कुर्द-नेतृत्व समूह है। इराक के पास यूफ्रेट नदी के पूर्वी तट पर आईएस आतंकवादियों के अंतिम गढ़ से हटाने के लिए दूसरा अभियान चलाया।
कुर्द के नेतृत्व वाले समूह ने हाल में हवाई हमले तेज किये। इस दौरान नागरिकों की मौत में कमी आयी, इस हफ्ते के शुरू में अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हमले में कथित रूप से 10 नागरिकों की मौत हुई। सीरियाई सरकार अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन के इरादे पर लंबे समय से उसके इरादों पर सवाल उठाती रही है।