Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
T S Kalyanaraman, CMD, Kalyan Jewellers honoured with special award at 44th IAA World Congress - टीएस कल्याणरामन, सीएमडी, कल्याण ज्वेलर्स को 44वें आईएए वल्र्ड कांग्रेस में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया - Sabguru News
होम Business टीएस कल्याणरामन, सीएमडी, कल्याण ज्वेलर्स को 44वें आईएए वल्र्ड कांग्रेस में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया

टीएस कल्याणरामन, सीएमडी, कल्याण ज्वेलर्स को 44वें आईएए वल्र्ड कांग्रेस में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया

0
टीएस कल्याणरामन, सीएमडी, कल्याण ज्वेलर्स को 44वें आईएए वल्र्ड कांग्रेस में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया
T S Kalyanaraman, CMD, Kalyan Jewellers honoured with special award at 44th IAA World Congress
T S Kalyanaraman, CMD, Kalyan Jewellers honoured with special award at 44th IAA World Congress
T S Kalyanaraman, CMD, Kalyan Jewellers honoured with special award at 44th IAA World Congress

कोच्चि । भारत के सबसे बड़े व सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, कल्याण ज्वेलर्स के संस्थापक चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, टी.एस. कल्याणरामन को कोच्चि में आयोजित 44वें आईएए वल्र्ड कांग्रेस में विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है।

इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोएिशन द्वारा दिया गया यह सम्मान कल्याण ज्वेलर्स को वैश्विक रूप से लोकप्रिय ब्रांड बनाने एवं इसे केरल के एक क्षेत्रीय ब्रांड से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाने हेतु टी.एस. कल्याणरामन को दिया गया है। बाॅलीवुड के सुपरस्टार और कल्याण ज्वेलर्स के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर, अमिताभ बच्चन ने टी.एस. कल्याणरामन को यह सम्मान भेंट किया।

इस सम्मान को प्राप्त करते हुए, टी.एस. कल्याणरामन ने कहा, ‘‘मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में कल्याण ज्वेलर्स की उत्कृष्टता हेतु इस सम्मान को ग्रहण करना सचमुच सम्मान की बात है। मैं इस सम्मान को अपने ग्राहकों को समर्पित करना चाहूंगा, जिनकी सहायता के बिना हमारे लिए उस स्थान पर पहुंचना मुश्किल था जहां पर हम आज खड़े हैं।

केरल में एक छोटी सी स्टोर से लेकर देश के अन्य राज्यों एवं विदेश में इस ब्रांड को ले जाने तक, एक स्थानीय ब्रांड से वैश्विक ब्रांड में रूपांतरण विश्वास की बुनियाद पर निर्मित है, और यह विश्वास ही है, जो हमारे ग्राहकों ने हमारे प्रति प्रदर्शित किया है। लगातार मेसेजिंग को बनाये रखते हुए, ब्रांड कम्यूनिकेशन प्रत्येक क्षेत्र में विशिष्ट रूप से स्थानीय रूचियों एवं पसंदों के साथ हमेशा से ग्राहकों पर केंद्रित रहा है। मेरा मानना है कि यही वो एप्रोच है जिसने हमें देश-विदेश के बाजारों में सफलता दिलाई।’’

यह सम्मान एडवर्टाइजिंग के प्रति कल्याण ब्रांड के हाइपरलोकल एप्रोच को बताता है, जिसे विशेषकर हर क्षेत्र के ग्राहक के लिए तैयार किया गया है। राज्यों से ताल्लुक रखने वाले ब्रांड एंबेसडर्स और ब्रांड को आॅडियंसेज तक ले जाने एवं प्रत्येक क्षेत्र से कनेक्शन विशेष रूप से सफल रहा है। नागार्जुन, प्रभु, शिवराज कुमार और मंजू वैरियर जैसे क्षेत्रीय सेलेब्रिटीज – जिनमें से हर किसी की अपनी विशिष्ट फैन फाॅलोइंग है, ने इस ब्रांड को मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जाहिर है कि, नेशनल ब्रांड एंबेसडर, अमिताभ बच्चन देश भर के ग्राहकों के लिए इस ब्रांड के लिए महत्वपूर्ण रूप से प्रेरणा रहे हैं।

यह अवार्ड ब्रांड के कम्यूनिकेशन के प्रति हाइपरलोकल एप्रोच को बनाये रखने हेतु ब्रांड द्वारा किये गये प्रयासों को पहचान देता है, यहां तक कि पूरे भारत के शोरूम में भी निश्चित सब-ब्रांड्स उपलब्ध हैं। इस ब्रांड के ज्वेलरी को वेडिंग, फेस्टिवल्स आदि जैसे अवसरों के लिए ग्राहकों की स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार किया गया है। शोरूम के कर्मचारी स्थानीय भाषाओं में प्रभावी रूप से संवाद करने और स्थानीय बाजारों की आवश्यकताओं को समझ पाने में समर्थ हैं।

कल्याण ज्वेलर्स आज एक प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड है और इसने हाल ही में भारत में 25 वर्ष पूरे किये हैं। वर्ष 1993 में सिंगल शोरूम से शुरूआत करने वाले, इस ब्रांड की पहुंच आज भारत और जीसीसी (गल्फ कोआॅपरेशन काउंसिल) – यूएसई, कतर और ओमान के 136 शोरूम्स तक बढ़ गई है। यह ब्रांड ‘कैंडेयर’ के जरिए आॅनलाइन रूप से भी मौजूद है। कैंडेयर, इसका आॅनलाइन ज्वेलरी पोर्टल है। इन वर्षों में, कल्याण ज्वेलर्स ने ग्राहकोन्मुखी माॅडल के साथ इंडस्ट्री में कई मानक कायम किये हैं।

कल्याण ज्वेलर्स के विषय मेंः
कल्याण ज्वेलर्स का मुख्यालय केरल राज्य के थ्रिसुर में है। यह भारत का एक सबसे बड़ा आभूषण निर्माता वितरक है। वर्ष 1993 में अपने पहले ज्वेलरी शोरूम के बाद से, कल्याण ज्वेलर्स ने दो दशक से अधिक समय में पूरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ा ली है। कल्याण वर्ष 2013 से जीसीसी में मौजूद है और यूएई, कतर, ओमान एवं कुवैत में यह परिचालन करता है। इसने गुणवत्ता, पारदर्शी कीमत एवं नवप्रवर्तनशीलता की दृष्टि से इंडस्ट्री में मानक कायम किया है।

कल्याण ज्वेलर्स, सोने, हीरे एवं बहुमूल्य धातुओं में श्रृंखलाबद्ध परंपरागत एवं आधुनिक डिजाइनों के आभूषण उपलब्ध कराता है और ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताएं पूरी करता है। आज, भारत एवं पश्चिम एशिया में कल्याण 136 शोरूम हैं। कल्याण ज्वेलर्स अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित उचित एवं नैतिक व्यावसायिक पद्धतियों की परंपरा को बनाये हुए है।