मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को आगामी श्रीलंका दौरे के लिये महिला टीम की घोषणा की। भारत को दांबुला और कैंडी में तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं।
भारत की दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान मिताली राज के सन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान चुना गया है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा, यस्तिका भाटिया और एस मेघना को टीम में शामिल किया गया है। सिमरन बहादुर, मेघना सिंह और राधा यादव ने भी टी20 टीम में जगह बनाई है।
भारतीय टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा