Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
T20 विश्व कप 2022 : वर्षाबाधित मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया - Sabguru News
होम Breaking T20 विश्व कप 2022 : वर्षाबाधित मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया

T20 विश्व कप 2022 : वर्षाबाधित मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया

0
T20 विश्व कप 2022 : वर्षाबाधित मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया

एडिलेड। भारत ने विराट कोहली (64 नाबाद) और केएल राहुल (50) के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के धैर्यवान प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को पांच रन से मात दी।

भारत ने ग्रुप-2 में बांग्लादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया। बांग्लादेश इसके जवाब में 145 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (60) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सात ओवर में 66 रन तक पहुंचा दिया था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। बारिश के बाद खेल शुरू होते ही लिटन रनआउट हो गए और बांग्लादेश के विकेटों की झड़ी लग गई। इसके बावजूद नूरुल हसन (19) और तस्कीन अहमद (12) ने सातवें विकेट के लिए 19 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में भारत के लिए 20 रन बचाने थे। नूरुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी जड़ा लेकिन अर्शदीप ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 145 रन पर रोक दिया। भारत ने चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि बांग्लादेश तीसरे स्थान पर बरकरार है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और शुरुआती ओवरों में मैच पर पकड़ भी रखी। भारत ने चौथे ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवाया लेकिन राहुल ने एक चौका और एक छक्का जड़कर रनगति बढ़ा दी।

राहुल और कोहली ने यहां से पारी को आगे ले जाते हुए 67 रन की साझेदारी की। धीमी शुरुआत करने वाले राहुल ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 10वें ओवर में 50 रन पूरे किए, हालांकि वह इसी ओवर में आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर चार चौकों के साथ 30 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं रह सके।

कोहली ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। वह इस दौरान टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उनका साथ देते हुए छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर 13 रन का योगदान दिया। भारत ने आखिरी तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाने के बावजूद 54 रन जोड़कर 20 ओवर मे 184/6 का स्कोर खड़ा किया।

बांग्लादेश ने 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की। नजमुल हुसैन शान्तो एक छोर पर शान्त रहे, जबकि दूसरे छोर पर लिटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। बांग्लादेश ने सात ओवर में 66 रन बना लिए थे लेकिन एडिलेड की बारिश ने लिटन के तूफान पर विराम लगा दिया।

बारिश रुकने के बाद बांग्लादेश को नौ ओवरों में 85 रन चाहिए थे। भारत को आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर ही पहली सफलता मिली और लिटन दास 27 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 60 रन बनाकर रनआउट गए। शान्तो (21) ने हाथ खोलने चाहे लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया।

बांग्लादेश ने अगले चार विकेट नौ रन के अंदर गंवाए। अर्शदीप सिंह ने पांच गेंदों के अंतराल में अफीफ हुसैन और शाकिब अल हसन को आउट किया जबकि हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर में यासिर अली और मोसद्देक हुसैन को चलता किया।

बांग्लादेश ने 13 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बनाए थे, लेकिन नूरुल-तस्कीन की साझेदारी ने उन्हें लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर अगले तीन ओवरों में 37 रन जोड़े, हालांकि यह उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।