Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया - Sabguru News
होम Sports Cricket महिला टी20 विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

महिला टी20 विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

0
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

केप टाउन। भारत ने जेमिमाह रोड्रिग्स (53 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतक और ऋचा घोष (31 नाबाद) की विस्फोटक पारी के दम पर महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।

पाकिस्तान को इस चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने के लिए कप्तान बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों पर सात चौकों के साथ 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 43 रन का विस्फोटक योगदान दिया था।

यह भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन रोड्रिग्स और ऋचा की जोड़ी ने बिस्माह की मेहनत पर पानी फेर दिया। रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को स्थिरता देते हुए 38 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 53 रन बनाये, जबकि ऋचा ने 20 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत के तीन विकेट 93 रन पर गिरने के बाद दोनों ने सिर्फ 33 गेंद पर 57 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

यह महिला टी20 विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी रनचेज़ है। यह इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी सफल रनचेज़ भी है। भारत इस जीत के साथ ग्रुप-बी में पहले स्थान पर आ गया है, जबकि वेस्ट इंडीज को मात देकर इंग्लैंड पहले स्थान पर है।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की। स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने आयीं यास्तिका भाटिया ने पारी की शुरुआत चौका लगाकर की, हालांकि वह 17 (20) रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं। यास्तिका का विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने शेफाली वर्मा के आक्रामक अंदाज के दम पर पावरप्ले में 43 रन जोड़ लिये। शेफाली 24 गेंदों पर चार चौकों के साथ 33 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन नशरा संधू ने उन्हें आउट करके भारत को एक और झटका दिया।

मध्य ओवरों में स्पिनरों ने रनगति पर लगाम कसी और नतीजतन कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं। भारत को आखिरी चार ओवरों में 41 रन की जरूरत थी, जिसके बाद ऋचा-रोड्रिग्स ने पारी की रफ्तार बदल दी।

दोनों ने निदा डार के 17वें ओवर में एक-एक चौका लगाकर 13 रन बटोरे, जबकि अगले ओवर में ऋचा ने ऐमन अनवर को तीन चौके जड़कर 14 रन जोड़ लिये। भारत को अंतिम 12 गेंदों पर 14 रन की दरकार थी, लेकिन रोड्रिग्स ने अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए सिर्फ छह गेंद में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पूर्व,पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन सलामी बल्लेबाज जवेरिया खान सिर्फ आठ रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार हो गयीं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं बिस्माह ने क्रीज़ पर आते ही रनगति बढ़ाई लेकिन दूसरे छोर से मुनीबा अली (12) और निदा डार (00) का विकेट गिरने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गयीं।

कसी हुई भारतीय गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान 12 ओवर में सिर्फ 68 रन बना सका। सिदरा अमीन (11) ने दबाव में आकर 13वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गयीं। इसके बाद हालांकि 16 वर्षीय आयेशा और मारूफ की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया।

आयेशा ने रेणुका सिंह को एक छक्का और एक चौका लगाकर 16वें ओवर में 18 रन जोड़े। मारूफ ने भी 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। पारी के 19वें ओवर में मारूफ को एक जीवनदान भी मिला, जब राधा यादव ने उनका कैच छोड़ दिया।

आयेशा-मारूफ के बीच पांचवें विकेट के लिये 47 गेंदों पर 81 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान को 20 ओवर में 149/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। यह टी20 विश्व कप में और भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है।

भारत के लिये राधा ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट लिये। पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया। दीप्ति शर्मा को भी एक सफलता हासिल हुई, हालांकि उन्होंने अपने चार ओवर में 39 रन दिये।