Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तबीजी कृषि विज्ञान केंद्र में गरीब कल्याण रोजगार दक्षता आधारित प्रशिक्षण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer तबीजी कृषि विज्ञान केंद्र में गरीब कल्याण रोजगार दक्षता आधारित प्रशिक्षण

तबीजी कृषि विज्ञान केंद्र में गरीब कल्याण रोजगार दक्षता आधारित प्रशिक्षण

0
तबीजी कृषि विज्ञान केंद्र में गरीब कल्याण रोजगार दक्षता आधारित प्रशिक्षण

अजमेर। तबीजी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को गरीब कल्याण रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत दक्षता आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को कई अहम जानकारियां दी गईं।

प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि जिला परिषद के सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड़ व विशिष्ट अतिथि शलभ टण्डन थे। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डीएस भाटी ने केन्द्र द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए रोजगार परक, मुर्गा इकाई, बकरी, भेड़, अजोला इकाई आदि के टिप्स दिए। वर्मीकम्पोस्ट और कम्पोस्ट तैयार कर आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि राठौड़ ने गरीब कल्याण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उद्यान वैज्ञानिक डॉ.राघवेंद्र पोरवाल ने खेत की मिट्टी व पानी की जांच कराने का महत्व व पध्दति बताते हुए अजमेर में उत्पादित हो सकने वाले फल और उनकी उत्पादन विधि की जानकारी दी।

डॉ. भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को दक्षता आधारित बागवानी, फल, सब्जी, फूल उत्पादन, तुड़ाई बाद मूल्य संवर्धन प्रसंस्करण और भेड़, बकरी, मुर्गी, बटेर पालन सहित अन्य इकाइयों की जानकारी देकर रोजगार बढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा।