Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात को चाहिए अंडा, बिरयानी और TV सुविधा! - Sabguru News
होम Breaking क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात को चाहिए अंडा, बिरयानी और TV सुविधा!

क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात को चाहिए अंडा, बिरयानी और TV सुविधा!

0
क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात को चाहिए अंडा, बिरयानी और TV सुविधा!
coronavirus update 6 fresh covid 19 positive cases in haryana number of positive cases reached 270

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन रखे गए तब्लीगी जमात के 31 लोग खाने में अंडा, मांस और मछली मांग रहे हैं। अंडा, बिरयानी और टीवी के लिए उन्‍होंने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह हंगामा मचाया।

क्‍वारंटीन सेंटर से गुरुवार से ही जमात के लोग प्रशासन के लिए मुश्किलें खडी कर रहे हैं। शाकाहारी भोजन को दुत्कार वे अंडे और बिरयानी की मांग कर रहे हैं। एलईडी टीवी मांग रहे हैं। साफ-सफाई और इलाज करने पहुंच रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें अपशब्द कह रहे हैं।

शुक्रवार की रात में दवा और अन्य सामान देने गईं स्टॉफ नर्स के साथ भी दुर्व्‍यवहार की शिकायत आई तो काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और सीएमएस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। शनिवार की सुबह भी जमात के लोगों का हंगामा जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि तबलीगी जमात के जिन 31 व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन रख गया है उनमें 10 तमिलनाडु, 10 मध्य प्रदेश, 70 दिल्ली, तीन सियाणा तथा बिहार निवासी एक व्यक्ति शामिल हैं|

उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन रखे गए लोगों को नाश्ते में चाय के साथ पोहा दिया जाता है। 11 बजे दिन में रोज फल दोपहर और शाम के खाने में चावल, दाल रोटी सब्जी सलाद दिया जाता है। तब्लीगी जमात के लोगों को सादा खाना अच्छा नहीं लग रहा है। यह लोग मांसाहार भोजन के लिए स्टाफ को परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इनकी शिकायत अधिकारियों से की गई है। यदि इन लोगों ने अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी|

थम नहीं रहा है तब्लीगी जमात की बदसलूकी का आलम

कोरोना के पांच मरीज मिलने से सतर्कता बढ़ी

इस बीच बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित पांच मरीज मिलने से सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है। जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के तूर कहिया मोहल्ला निवासी जिस व्यक्ति की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पिछले मंगलवार को मृत्यु हो गई थी उसमें कोरोना संक्रमण के लक्ष्मण जांच में पाए गए थे।

सतर्कता की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा उसके पांच परिजनों को बस्ती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। मृतक की मां और उसके दो भाइयों मे भी शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।

गीद ही खुर्द गांव निवासी मृतक के एक मित्र में भी काेरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसके अलावा मृतक के क्रियाक्रम में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र हरैया के हनुमानगढ़ी वार्ड निवासी सिद्दीकी परिवार के चार सदस्यों को भी उनके घरों पर आइसोलेट किया गया है। यह लोग मृतक के क्रियाक्रम में शामिल हुए थे। शासन द्वारा हनुमान गढ़ी बोर्ड को भी सील कर दिया गया है। चारों व्यक्तियों का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है|

निरंजन ने बताया कि क्षेत्र को सील करके लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है| इन संवेदनशील क्षेत्रों में रातों दिन पुलिस के जवान पहरा कर रहे हैं|

उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं उन क्षेत्रों को सील करके चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गई है| उन्होने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।