Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
tablighi jamaat split on police and doctors - Sabguru News
होम Headlines कहां-कहां हुई थूका-थाकी और डॉक्टरों से बदसुलूकी

कहां-कहां हुई थूका-थाकी और डॉक्टरों से बदसुलूकी

0
कहां-कहां हुई थूका-थाकी और डॉक्टरों से बदसुलूकी
tablighi jamaat split on police and doctors
tablighi jamaat split on police and doctors
tablighi jamaat split on police and doctors

जहां पूरा देश कोरोना वायरस के चलते हैं एक होकर जग में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ हमारे ही देश में एक ऐसी दशा भी है जहां लोग इस बात की धज्जियां उड़ाते हुए डॉक्टरों के साथ और पुलिस के साथ व सरकार द्वारा बनाए गए नियम कानून का अपमान कर रहे हैं। और इसके चलते हैं कई जगह पर थूकना, गंदगी फैलाना और डॉक्टर्स और पुलिस के साथ मारपीट करने के दृश्य भी सामने आया हैं। संक्षिप्त में आपको इन जगह का विवरण भी दिया जा रहा है।

1.सूरत। कोरोना वायरस की दहशत के बीच देश के अन्य शहरों की तरह सूरत में भी थूक लगा कर नोट सड़क पर फेंकने का मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गया। पूरा पढ़े

2. Jaipur, धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी होने की अनुमति न होते हुए भी वे सहभागी हो रहे हैं। ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत घातक हैं। अब तो कोरोनाग्रस्त मुसलमान रोगियों द्वारा चिकित्सकीय कर्मचारी और डॉक्टरों पर थूके जाने की साथ ही उनकी जांच करने गए चिकित्सकीय अधिकारियों और पुलिसकर्मियोंपर आक्रमण किए जाने के समाचार मिल रहे हैं। पूरा पढ़े

3. राजस्थान, (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गुटका थूकने और लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) नियमों की अवहेलना करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

4. दिल्ली, तबलीगी जमात के लोगों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी करने की खबरें लगातार आ रही हैं। अब ताजा मामला दिल्ली के बक्करवाला से आया है, जहां पर क्वारनटीन किए गए जमाती मोहम्मद इरशाद पर मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने और उन पर थूकने का आरोप लगा है।

5. बिहार के मधुबनी जिले में अंधराठाढ़ी ब्लॉक के जमैला गीदड़गंज गांव में एक मस्जिद में तबलीगी जमात से आए लोगों के बारे में जानकारी लेने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी भी की। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और गोली भी चलाई। पुलिस के मुताबिक, मस्जिद में मंगलवार की शाम सोशल डिस्टेंसिंग समझाने और बाहरी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम गई थी, मगर इसी दौरान लोगों ने टीम पर हमला कर दिया।