अजमेर/पुष्कर। जोगणिया धाम प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अजमेर के गंज मोहल्ले स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार से जरूरतमंद महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया गया। महिला सिलाई टीचर अंजु मेघवाल प्रशिक्षण देंगी।
पूर्व विधायक डा श्रीगोपाल बाहेती ने नई सिलाई मशीन का फीटा काट कर प्रशिक्षण कोर्स शुभारंभ किया। गरीब परिवारों की करीब 25 महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डाक्टर बाहेती ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि मन लगा कर सिलाई प्रशिक्षण लें। हुनर को सीखें और आत्म निर्भर बनें। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में ट्रस्टी रमेश मेघवाल, रितेश कुमार, संरक्षक रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेव तथा मुख्य संरक्षक भंवरलाल तानान मेघवंशी संस्थापक जोगणिया धाम, पुष्कर सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिह, गणपत लाल तानान बाबूगढ कमला बाबडी अजमेर आदि उपस्थित रहे।