ताइवान। ताइवान में गुरुवार को सेनाध्यक्ष और शीर्ष सैन्य अधिकारियों समेत 13 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर आपात स्थिति में उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिनमें से 10 लोग जिंदा मिल गए हैं जबकि तीन लोग लापता हैं।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक यूएच -60 ब्लैक हॉक सैन्य हेलिकॉप्टर भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 6:30 बजे यिलन शहर के पर्वतीय इलाके में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इससे पहले हेलिकॉप्टर का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया था। इस हेलिकॉप्टर में ताइवान के सेनाध्यक्ष शेन यी-मिंग और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार थे।
‘ताइवान न्यूज’ के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि 10 लोग जीवित मिले हैं और तीन लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि बचाव अभियान की देखरेख करने के लिए ताइवान के रक्षा मंत्री येन डे-फा घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।