ताइपे। ताइवान के यीलन काउंटी में रविवार शाम एक हाई स्पीड यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 137 लोग घायल हो गए।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 50 मिनट पर हुई। ट्रेन में 366 लोग सवार थे। ट्रेन के सभी आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।
ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि ट्रेन में अब भी कई यात्री फंसे हुए हैं। हाई स्पीड पुयुमा एक्सप्रेस 6432 ताइपे और पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग के बीच चल रही थी। रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा शिनमा स्टेशन के नजदीक हुआ जो ताइपे से 70 किलोमीटर दूर सुआओ शहर के पास है।
रेल के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जोरदार आवाज सुनाई दी तथा उसके बाद चिंगारी और धुआं दिखाई दिया।