![यूपी सम्भल में ताजिया बिजली के तारों में उलझा, करंट लगने से एक की मृत्यु, 15 झुलसे यूपी सम्भल में ताजिया बिजली के तारों में उलझा, करंट लगने से एक की मृत्यु, 15 झुलसे](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/Tajiya-got-entangled-in-electric-cables-in-Sambhal-one-died-due-to-electrocution-15-scorched.jpg)
![Tajiya got entangled in electric cables in Sambhal, one died due to electrocution, 15 scorched](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/Tajiya-got-entangled-in-electric-cables-in-Sambhal-one-died-due-to-electrocution-15-scorched.jpg)
सम्भल उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के बहजोइ क्षेत्र में मंगलवार तड़के मोहर्रम के मौके पर अकबरपुर गांव में ताजिया बिजली के तार में उलझ गया,जिससे करंट की चपेट में आने एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि 15 लोग झुलस गये।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि तड़के करीब पौने चार बजे बहजोई इलाके के अकबरपुर गांव में बड़ी संख्या में लोग ताजिया लेकर जा रहे थे। अधिक ऊंचाई होने के कारण ताजिया बिजली के तारों में उलझ गया । इस हादसे में करंट लगने से 35 वर्षीय तसलीम की मृत्यु हो गई और 15 लोग झुलस गये।
उन्होंने बताया कि सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है।