Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तखतगढ़ : महंगाई राहत शिविर में उठा अनियमित पेयजल सप्लाई का मुद्दा - Sabguru News
होम Latest news तखतगढ़ : महंगाई राहत शिविर में उठा अनियमित पेयजल सप्लाई का मुद्दा

तखतगढ़ : महंगाई राहत शिविर में उठा अनियमित पेयजल सप्लाई का मुद्दा

0
तखतगढ़ : महंगाई राहत शिविर में उठा अनियमित पेयजल सप्लाई का मुद्दा

तखतगढ़ (पाली)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जालोर प्रभारी भूराराम सीरवी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में महंगाई एवं राहत शिविर लगाकर गरीबों को फायदा दिलाने का प्रयास किया है। ऐसे में प्रदेशवासी सरकार को नही भूलेंगे। उन्होंने कहा कि शिविरों में राहत पाने का जुनून देखने को मिल रहा है। वे शनिवार को नगरपालिका के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड प्रागंण में आयोजित महंगाई राहत शिविर को संबोधित कर रहे थे।

बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह ने भी संबोधित किया। शिविर में इओ मदनलाल तेजी ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर शिविर में पात्र परिवारों को कार्ड सौंपे। शिविर में पट्टों का वितरण किया।

इस मौके पर पार्षद विक्रम खटीक, निवर्तमान जिलामंत्री तगाराम हीरागर, सहवृत सदस्य गणेशराम, खुर्शीद अहमद, डिंपल मीना, कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, खीमाराम मेघवाल, बरकत सिलावट, पूर्व पार्षद कानाराम, गरीबी उन्मूलन राहत समिति के सदस्य रामचंद्र जीनगर, सुरेश कुमार, कनिष्ट अभियंता आकाश गौमतीवाल, रतनलाल सहित अन्य कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

जवाई के पानी के वितरण की अनियमितता को लेकर शिकायत

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना ने कस्बे के पूर्व हिस्से वाले वार्डो मे जवाई का पानी नहीं आने की शिकायत की। इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी एवं बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह ने अधिशासी अभियंता मोहम्मद सलीम कुरैशी से बात कर अवगत करवाया। उनसे नगर मे मिल रहे पानी के एमसीएफटी के बारे में आंकडे मांगे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत भी पहुंचे। जवाई परियोजना के डेढ़ करोड़ बकाया राशि को लेकर अधिशासी अभियंता कुरैशी ने इओ तेजी से मांग की।

इन्दिरा रसोई में खाना खाया

नगर के संघवी मंगीबाई राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय के सामने इन्दिरा रसोई में शिशुपालसिंह के साहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को खाना खिलाया। यहां पंखे की कमी को लेकर शिशुपालसिंह ने इओ से खरी खरी सुनाई। इओ ने हाथों हाथ ही इंवेटर एवं पंखे लगाए।

सुशीलधाम को मिलीभगत से दे रहे मीठा पानी

नगरवासियों ने मीठे पानी की सप्लाई जालोर स्थत सुशीलधाम को मिलीभगत से देने की शिकायत की। नगरवासियों ने ईओ से शीघ्र ही तीन इंच की पाइपलाइन का संबंध विच्छेद करने की मांग की। ईओ तेजी ने जांच करवाने का आश्वासन दिया।