तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के टासकावावास स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति तखतगढ़ के अध्यक्ष पद के चुनाव हुए। चुनावों में पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पाडीवा को समिति के तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। इनकी नियुक्त होने पर समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने विकास को लेकर मंच से 5 लाख देने की घोषणा की।
जितेन्द्र चांदौरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के चुनाव को लेकर निवर्तममान अध्यक्ष प्रवीण कुमावत की अध्यक्षता में जनरल बैठक आयोजित हुई। कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर हुई सर्वप्रथम चुनाव पर चर्चा करते हुए चुनाव कमेटी के लिए समाज के वरिष्ठ नरसाराम रामीणा, हेमाराम टांक एवं चेलाराम रामीणा को चुनाव अधिकारी बनाया।
चुनाव कमेटी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए आवेदन वितरण किए गए। भगाराम पोणेचा, शांतिलाल रामीणा,दिनेश पोणेचा व मोहनलाल पाडीवा के आवेदन प्राप्त हुए। आवेदक भगाराम,शांतिलाल एवं दिनेश कुमार ने आवेदन वापस ले लिए। मात्र मोहनलाल पाडीवा का ही आवेदन होने पर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष की घोषणा की।
अध्यक्ष पाडीवा का माला पहनाकर बहुमान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पाडीवा ने मंच पर ही समाज के विकास के लिए रुपए 5 लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ नरसाराम, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भुराराम, पूर्व अध्यक्ष परशुराम,चांदौरा एवं पूर्व सचिव दिनेश कुमार ने संबोधित किया।
चांदौरा ने बताया कि 24 अप्रेल 2014 को कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति के चुनाव में पहली बार मोहनलाल पाडीवा को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया था। वर्ष 2018 में भी दूसरी बार पुर्न निर्विरोध अध्यक्ष चुना। उनके कार्याकाल में 4 बीघा जमीन की चारदीवारी एवं एक कमरा और ट्यूबवेल खुदवाई थी। चांदौरा ने बताया कि अध्यक्ष का बहुमान किया गया।