Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नर्सिग अधिकारी पुत्र ने पहली तनख्वाह में से 31000 का चेक गौ सेवा के लिए सौंपा - Sabguru News
होम Headlines नर्सिग अधिकारी पुत्र ने पहली तनख्वाह में से 31000 का चेक गौ सेवा के लिए सौंपा

नर्सिग अधिकारी पुत्र ने पहली तनख्वाह में से 31000 का चेक गौ सेवा के लिए सौंपा

0
नर्सिग अधिकारी पुत्र ने पहली तनख्वाह में से 31000 का चेक गौ सेवा के लिए सौंपा

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पावा निवासी एक नर्सिग अधिकारी पुत्र ने अपने पिता के गायों के प्रति सेवा का जज्बा देखकर सरकारी सेवा की पहली तनख्वाह में से 31 हजार रुपए का चेक पिता को सौपा है। इस चेक की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उपखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

गायों के प्रति नर्सिग अधिकारी में दिखे इस प्रेम की हर कोई प्रेरणा ले रहा है। दरअसल, पावा निवासी एवं गौकुल गौशाला के व्यवस्थापक रामलाल जोशी एवं उनकी पत्नी सुन्दर देवी लंबे समय से गौशाला में सेवा कर रहे है। बतौर व्यवस्थापक के साथ गायों के प्रति अनूठा प्रेम बना हुआ है। उनके दांपत्य जीवन में दो बेटियां एवं दो बेटों का जन्म हुआ।

दूसरे नबंर के बेटे प्रवीणकुमार का जन्म 5 मई 1998 को हुआ। प्रथम से बारहवीं तक अध्ययन कोसेलाव के आदर्श स्कूल में किया। उसके बाद जोधपुर में महिराज नर्सिग काॅलेज में 2021 में नर्सिग के लिए चयन हुआ। नर्सिग के बाद 19 मार्च 2023 को चडीगढ़ के गोर्वनमेंट मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में नर्सिग अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण किया।

जन्म दिन पर सौपा 31 हजार का चेक

5 मई को प्रवीण ने जन्मदिन के उपलक्ष में अपनी पहली तनख्वाह में से 31 हजार का चेक व्यवस्थापक पिता रामलाल को गौशाला के नाम सौपा। चेक की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। चंहुओर इस पोस्ट की सराहना हुई।