Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तखतगढ़ में बाइक शोरूम से तीन लाख की नकदी एवं डीवीआर चोरी - Sabguru News
होम Latest news तखतगढ़ में बाइक शोरूम से तीन लाख की नकदी एवं डीवीआर चोरी

तखतगढ़ में बाइक शोरूम से तीन लाख की नकदी एवं डीवीआर चोरी

0
तखतगढ़ में बाइक शोरूम से तीन लाख की नकदी एवं डीवीआर चोरी

तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ चौराहे के जालोर पर जेएम ब्रदर्स पेटोल पंप के समीप सोमवार रात को अज्ञात चोर एक बाइक शोरूम से तीन लाख की नकदी एवं डीवीआर चोरी कर ले गया। घटना के बाद तखतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरियों की घटना का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। दरअसल, सुमेरपुर उपखंड के पोमावा निवासी छोगाराम पुत्र रूपीराम देवासी ने पुलिस को बताया कि तखतगढ़ चैराहे पर मेरी भाग्यलक्ष्मी मोटर्स का शो रूम संचालित है।

सोमवार शाम को शोरूम बंद करके चला गया। मंगलवार को सुबह शो रूम पर आया तो शो रूम का सामान बिखरा पड़ा। सीसीटीवी कैमरें एवं ताला टूटा पड़ा मिला। मौके से सीसीटीवी का डीवीआर भी नदारद था। तिजोरी के टूट हुए थे। बैग में 2 लाख 98 हजार रूपए भी चोरी कर ले गया। पुलिस तलाश में जुट गई है। उक्त राशि एक एग्रीमेंट के चलते रखी हुई थी।

रात पौने एक बजे प्रवेश किया

पडोसी के मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे में रात 12 बजकर 44 मिनट पर शो रूम की तरफ आया। चोरी करके 2 बजकर 3 मिनट पर वापस चला गया। बीएसएनएल कार्यालय के पीछे की गली में एक खुले पड़े मकान से की दीवार फांदकर से शो रूम में प्रवेश किया।

कोसेलाव के मामा धणी मंदिर से 11 चांदी के छत्र चोरी

थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव के पीपलिया ढ़ाणी मार्ग पर दुर्गा माता एवं मामा धणी मंदिर पर छह दिन पूर्व चांदी के डेढ़ किग्रा. छत्र चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले को लेकर चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कोसेलाव निवासी किरणकुमार पुत्र उमाराम माली ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 2 मई को अज्ञात चोर मंदिर से 11 चांदी के चांदी के छत्र चुराकर ले गए। पुलिस तलाश कर रही है।

पिचावा के माताजी मंदिर को चोरों की गैंग पुलिस गिरफ्त से दूर

थाना क्षेत्र के पिचावा के स्थित चामुंडा माता के मंदिर के दानपात्र तोड़कर नकदी चुराने के मामले में चोरों की गैंग पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एक सप्ताह से पुलिस साढ़े पांच साल में तीसरी बार निशाना बनाने वाली चोरों की गैंग को कर रही है। इधर, जेठाराम चौधरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर मय दल तलाश मे जुटे हैं।