Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कठोर परिश्रम का फल जरूर मिलता है : भूराराम सीरवी - Sabguru News
होम Latest news कठोर परिश्रम का फल जरूर मिलता है : भूराराम सीरवी

कठोर परिश्रम का फल जरूर मिलता है : भूराराम सीरवी

0
कठोर परिश्रम का फल जरूर मिलता है : भूराराम सीरवी

तखतगढ़ (पाली)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी ने कहा कि कठोर परिश्रम करने वाले को फल जरूर मिलता है। वे सोमवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बूसी के तत्वावधान में हाल ही में यूपीएससी चयनित राकेश कुमार के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता शिशुपालसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मां के लाडले राकेश ने देश में गांव का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह में देवीसिंह निंबाड़ा ने कहां की भविष्य में हौसला अफजाई करने के लिए ऐसे आयोजनों की जरूरत है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच शिमला चौधरी ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने नव चयनित राकेश, उसकी माता सुखिया बाई, पिता अमराराम का सम्मान किया। इस मौके पर भोपालखां पादरली तुर्कान, डरी के पूर्व सरपंच राजूराम मीणा, डीएफएमटी सदस्य गणेशराम चौधरी, उपसरपंच प्रमिला परमार भूतपूर्व सरपंच गंगाराम सीरवी,पाली सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के एमडी पुनाराम सीरवी सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक फोटो कैप्चर करवाया।

पर्यावरण दिवस पर लगाया पौधा

ग्राम सेवा सहकारी समिति के हॉल मे सम्मान समारोह के बाद पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी,नव चयनित यूपीसी राकेश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

नहीं पहुंच पाए पाली कलेक्टर

यूपीएससी चयनित राकेश कुमार के सम्मान समारोह को लेकर सोमवार को बूसी ग्राम सेवा सहकारी समिति के हॉल में जिला कलेक्टर नमिट मेहता के सान्निध्य प्रस्तावित था।लेकिन, मुख्यमंत्री के उज्जवला योजना के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कारण वेे कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए।