Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज का अनगढ़ बावजी के संत अमराभगत की धूणी पर चातुर्मास - Sabguru News
होम Headlines सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज का अनगढ़ बावजी के संत अमराभगत की धूणी पर चातुर्मास

सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज का अनगढ़ बावजी के संत अमराभगत की धूणी पर चातुर्मास

0
सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज का अनगढ़ बावजी के संत अमराभगत की धूणी पर चातुर्मास

तखतगढ़( पाली)। कुंभलगढ़ के सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज का इस साल चित्तौड़गढ़ के नरबदिया के अनगढ़ बावजी के संत अमराभगत की धूणी पर चातुर्मास होगा। एक जुलाई से प्रस्तावित चातुर्मास प्रवेश पर तखतगढ़ से हजारों श्रद्धालू शिरकत करने जाएंगे।

दरअसल, तखतगढ़ कस्बे में करीब एक सौ साल बाद बीते वर्ष तखतगढ़ में 13 जुलाई को सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज का नगर प्रवेश हुआ। करीब चार माह तक का चातुर्मास बीते वर्ष जोधपुर संभाग में शीर्ष पर रहा। हजारों श्रद्धालू प्रतिदिन दर्शनों को आतुर रहे।

पाली, जालोर एवं सिरोही जिले के केन्द्र बिंदू रहे तखतगढ़ कस्बे में चातुर्मास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पार्टियों के पदाधिकारियों का आवागमन रहा। कस्बे के सुमेरपुर मार्ग स्थित पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत के रांकावत टेंट डेकोरेशन के स्थल पर प्रतिदिन सुबह से लेकर रात 12 बजे तक चहल पहल बनी रहती। आलीशाॅन डोम के साथ आने वाले हर श्रद्धालू का मन पुलकित हो उठता।

अविनाश अवधेशानंद महाराज के चातुर्मास से पूर्व तखतगढ़ पालिकाध्यक्ष ललित राकांवत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गणपत सोमपुरा, व्यापार संघ अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, दिनेश कुमावत, अमृत सुथार, मोहन मालवीय, गणेश कुमावत, मुकेश सुथार, आनंद सोनी सहित अन्य नगर वासियों ने मौका मुआयना किया।