तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनहित के सेवाओं के लिए वे तत्पर है। वे सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के सलोदरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब डेढ करोड़ की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।
समारोह में विधायक कुमावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी को शीघ्र पूरी की जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरी शंकर मेवाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार जनहितों के प्रति कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई एवं राहत शिविर लगाकर आमजन को राहत दिलाने का प्रयास किया है।
प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य उर्मिलाकंवर ने कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र में विकास को नया आयाम दिलाने का प्रयास किया है। इस मौके पर विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, पंचायत समिति सदस्य फूलाराम देवासी, कोरटा सरपंच गजेन्द्रसिंह, चिकित्सक शोभा वर्मा, मेल नर्स थानाराम, शैतानसिंह, वार्ड पंच ईन्द्राकुमारी, दुर्गाराम, मंगाराम कुमावत, वागसिंह, मंगसिंह, खेताराम मीना सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
इस मौके पर अतिथियों का माला एवं साफा एवं शॉल से स्वागत किया। समारोह के दौरान अतिथियों ने भवन का अवलोकन किया। सरपंच पर्वतसिंह कानपुरा ने अतिथियों का आभार जताया।