Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष परिहार व अध्यक्ष गहलोत का स्वागत - Sabguru News
होम Latest news ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष परिहार व अध्यक्ष गहलोत का स्वागत

ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष परिहार व अध्यक्ष गहलोत का स्वागत

0
ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष परिहार व अध्यक्ष गहलोत का स्वागत

तखतगढ़(पाली)। जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष पद पर महेश परिहार व सुमेरपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर हिम्मत गहलोत को नियुक्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी विभाग भूराराम देवासी, शैतान कुमार, जयंतीलाल कोलीवाड़ा, नरेश गहलोत कोलीवाडा, विकास सिंह हनुमत सिंह जाणा, छगनलाल,कंप्यूटर मांधु भाई देवासी, छोगाराम देवासी सुमेरपुर, पिंटू भाई अग्रवाल, योगेश देवासी, महेंद्र माली, भगवानदास, जगदीश माली, संदीप मालवीय, नवीन मालवीय,चंपालाल, नारायण कोलीवाड़ा, कांतिलाल गहलोत, एडवोकेट महेंद्र सिंह शिवगंज अनेकों कार्यकर्ता ने इस खुशी के अवसर पर मीठा मुंह करवा कर स्वागत कर बधाई दी।

मंत्रालयिक कर्मचारियो की विभिन्न मांगों के निराकरण पर चर्चा

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदेश की राजधानी जयुपर मे दिए जा रहे महापडाव के समर्थन मे सोमवार से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक समेत कई कार्यालयो के कार्मिको ने उच्च अधिकरियो को ज्ञापन सौप सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा के नेतृत्व मे विभिन्न कार्यालयो के कार्मिक अपनी मांगे मनवाने के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। जिलाध्यक्ष बोहरा ने कहा कि मंत्रालयिक संवर्ग काफी दशकों से शोषण का शिकार हो रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही है। जिससे कर्मचारियों मे भारी रोष है।

इस मोके पर मदन गोपाल शर्मा, हेमंत जोशी, देवेन्द्र रूनवाल, जस्साराम बंजारा, सुरेद्र शर्मा, ओम परमार, राहुल परमार, विनोद शर्मा, हुक्मीचंद सैन, नवीन जैन, विकास पुरोहित, महिपाल, कुलदीप जोशी, देवीसिंह, सुल्तान खान, सूरज सिंह, बाबूलाल समेत कई मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।

मसीहा बनकर महंगाई से राहत दिलाने का काम कर रहे सीएम

पाेमावा ग्राम पंचायत पर साेमवार से दाे दिवसीय प्रशासन गांवाें के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर का आयाेजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण याेजनाओं का लाभ लेने उमड़ पड़े। शिविर में आमजन काे अधिक से अधिक याेजनाओं से लाभांवित करने पहुंचे पीसीसी सदस्य भुराराम सिरवी एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधियाें ने शिविर का अवलाेकन किया। जहां ग्राम पंचायत की ओर से अतिथियाें का बहुमान किया गया।

पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा ने सीएम अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होने कहा कि सीएम गहलाेत गरीबों के लिए एक मसीहा बनकर महंगाई से राहत दिलाने का काम कर रहे है। महंगाई राहत शिविरों के जरिए सीएम का उद्देश्य आम आदमी तक राहत पहुंचना है। राजस्थान में जो योजनाएं लागू की गई हैं वे हर तरीके से बेहतर हैं।

उन्होंने कहा कि शिविराें में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का होना यह साबित करता है कि जनता कांग्रेस के कार्याें से खुश है। कांग्रेस आमजन के साथ हमेशा तत्पर खड़ी है। इस माैके पर पाेमावा सरपंच साेहन कंवर, एसडीएम हरिसिंह, तहसीलदार प्रांजल कंवर, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, प्रकाश शाह, गाेरधन प्रजापत आदि माैजूद रहे। उन्होने मांडल ग्राम का मुख्यालय पर पहुंचे।