Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पश्चिमी विक्षोभ का कहर : बिजली के ओवरलोड से 5 ट्रांसफार्मर फुंके - Sabguru News
होम Latest news पश्चिमी विक्षोभ का कहर : बिजली के ओवरलोड से 5 ट्रांसफार्मर फुंके

पश्चिमी विक्षोभ का कहर : बिजली के ओवरलोड से 5 ट्रांसफार्मर फुंके

0
पश्चिमी विक्षोभ का कहर : बिजली के ओवरलोड से 5 ट्रांसफार्मर फुंके

तखतगढ़(पाली)। पश्चिमी विक्षोभ का कहर इन दिनों तखतगढ़ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। सोमवार रात व मंगलवार सुबह फिर तेज हवा के चलते बिजली के ओवरलोड के कारण पांच ट्रांसफार्मर जल गए। इसकी सूचना पर विभाग की एफआरटी टीम को दी। आग की सूचना मिलते ही एफआरटी की टीम मौके पर पहुंची। पांचों ट्रांसफार्मर बदले गए।

तखतगढ़ सहित गांवों में मई माह का अंतिम सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को तेज अंधड़-बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की माने तो जून माह का पहले सप्ताह भी भारी पड़ेगा। विभाग ने अंधड़ की चेतावनी दी है और रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर सकती है।

तखतगढ डिस्कॉम के सहायक अभियंता राहुल कुमार के अनुसार सहायक अभियंता वृत के चाणौद में दो, नोवी में दो व एक अनोपपुरा एक ट्रांसफार्मर तेज हवा के चलते बिजली के ओवरलोड से जल गए। बलुपुरा के समीप करीब 3 बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई पोल व बिजली लाइनों पर पेड़ों की डालियां गिर गई।

सुबह बारिश, शाम को खुला दिखा आसमान

तखतगढ़ में सुबह तेज हवा के संग बारिश का दौर रहा। दोपहर बाद मौसम खुला दिखा। मौसम में ठंडक बनी हुई है। मई माह में श्रावण का अहसास हो रहा है।