Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिठूड़ा पीरान के मंदिर में बिरामजान हुए गौतमऋषि महादेव - Sabguru News
होम Latest news बिठूड़ा पीरान के मंदिर में बिरामजान हुए गौतमऋषि महादेव

बिठूड़ा पीरान के मंदिर में बिरामजान हुए गौतमऋषि महादेव

0
बिठूड़ा पीरान के मंदिर में बिरामजान हुए गौतमऋषि महादेव

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव में गुरूवार को मंदिर में श्री गौतमऋषि महादेव को प्रतिष्ठित किया गया। गुरुवार सुबह समाज के सैकड़ों लोगों ने मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। बुधवार को भजनों की सरिता बही। मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर गांव में माहौल धर्ममय बना। एकाएक प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया।

मंदिर में प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। दो दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार रात को भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में कलाकार कन्हैयालाल एण्ड पार्टी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। वही, हास्य कलाकार जगिया पींटिया भी अपनी दर्शकों को हंसी से लोट पोटकर दिया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, अनोपपुरा सरपंच एवं पीरोसा गोपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, नेहपालसिंह आदि को बहुमान किया गया। लाभार्थी परिवार में भी काफी उत्साह दिखा।

यूं हुआ मंदिर का निर्माण

बिठूड़ा पीरान निवासी घीसूलाल लोढ़ा पूर्व में बिठूडा पीरान के मीणा समाज ने दानदाता घीसूलाल लोढ़ा के पिता छोगमल एवं माता रूपीदेवी से भेंटकर मंदिर निर्माण की मांग की। घीसूलाल ने दिशावर में गाढे पसीने की कमाई कर मंदिर का निर्माण करवाकर ने श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर एवं वाटिका का निर्माण करवाया। इसके बाद प्रतिष्ठा का आयोजन करवाने का निर्णय किया। प्रतिष्ठा को लेकर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। मंदिर को आकर्षण फूलों एवं तोरणद्वारों से सजाया गया है। गांव में इस आयोजन को लेकर मीणा समाज के ग्यारह परगना एवं बिठूडा पीरान मीणा समाज में काफी उत्साह दिखने लगा है।

तखतगढ़ में बायोसा मां एवं भेरूजी बावसी को वार्षिक मेला 3 जून को

कस्बे के खारचियावास मोहल्ला में बायोसा मां एवं भेरूजी बावसी का वार्षिक मेला 3जून को भरेेगा। मेले को लेकर भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। सोढ़ा परिवार एवं बायोसा मां भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 3जून को अभयदास महाराज,रामनगर जोड़ा के अर्जुनपुरी महाराज, कबीर आश्रम के बालकदास महाराज, सीमाराम महाराज, प्रिमतदास अटपड़ा के अलावा अन्य भक्तराज शिरकत करेगे।

भजन संध्या में गायक गुमान गहलोत, अशोक बड़गुर्जर, गोविंदपुरी, खंगारपुरी, गायिका अनिता जागिड़, कानाराम देवासह, बाल कलाकार अशोक प्रजापत, फेमस हास्य कलाकार अर्जुन मेवाड़ा अपनी प्रस्तुतियां देगे। जबकि नृत्य कलाकार मुकेश कोटा बूंदी व नरेन्द्र पाली भी जलवा बिखरेगे। मेले के आयोजन को लेकर दीपसिंह, अजयसिंह, पर्वतसिंह सहित अन्यों ने लाभार्थी तैयारियों में जुटे हुए है।

आमंत्रण पत्रिका से दे रहे न्यौता

7वें वार्षिक मेले को लेकर नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में आमंत्रण पत्रिका से न्यौता दे रहे है। इस भजन संध्या को लेकर यू ट्यूब पर लाइव होगा। इसको लेकर लिंक वायरल किया जाएगा।