नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता जापानी कंपनी होंडा ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर अपने प्रबंधन तंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों में फेर बल किया है और ताकुया त्सुमुरा को होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया है। उनकी नई नियुक्ति पहली अप्रैल से प्रभावी होगी।
होंडा मोटर की विज्ञप्ति के मुताबिक त्सुमुरा गाकू नकानिशी का स्थान लेंगे। नकानिशी को एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के लिए कंपनी के क्षेत्रीय मुख्यालय में ऑटोमोबाइल व्यवसाय के महाप्रबंधक बनाए गए हैं।
वह भारत में चार साल एचसीआईएल के अध्यक्ष और सीईओ रहे और इस दौरान महामारी और मंदी के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे भारतीय ऑटो उद्योग के माध्यम कंपनी के जरिये कंपनी को आगे बढ़ाने का श्रेय उन्हें जाता है।
त्सुमुरा 30 से अधिक वर्षों से होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के साथ जुड़े हुए हैं। वह थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, तुर्की सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम कर चुके हैं। वर्ष 1997 से 2000 तक भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के प्रभारी भी थे।