Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : नगरीय विकास कर जमा, तालेड़ा स्क्वायर सीज मुक्त - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : नगरीय विकास कर जमा, तालेड़ा स्क्वायर सीज मुक्त

अजमेर : नगरीय विकास कर जमा, तालेड़ा स्क्वायर सीज मुक्त

0
अजमेर : नगरीय विकास कर जमा, तालेड़ा स्क्वायर सीज मुक्त

अजमेर। नगर निगम अजमेर ने तालेड़ा स्क्वायर प्रालि द्वारा बकाया नगरीय विकास कर की राशि जमा करवाए जाने के बाद सोमवार को सीज मुक्त कर दिया गया है।

रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने वर्ष 2015 में तालेड़ा स्क्वायर प्रालि को 15 वर्षों के लिए लीज पर भूमि उपलब्ध करवाई थी। आरएलडीए की लीज शर्तों के तहत पट्‌टाधारक को नगर पालिका कर सहित अन्य करों का भुगतान करना होगा। वहीं रेलवे के 21 मार्च 23 के पत्र के अनुसार निगम कर वसूली की कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है।

इसी के तहत तालेड़ा स्क्वायर प्रालि पर नगरीय विकास कर के रूप में 13 लाख 41 हजार रूपए की देनदारी बकाया चल रही थी। नगर निगम अजमेर ने शुक्रवार (7 अप्रेल) को नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा (101, 102 तथा 103) के तहत प्रद्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए छठी एवं सातवीं मंजिल पर बने होटल के कमरें एवं छत पर जाने वाले रास्ते को आंशिक रूप से सीज कर दिया था।

संचालकों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाती, लेकिन तालेड़ा स्क्वायर प्रालि के संचालकों ने रविवार को नगरीय विकास कर की बकाया राशि 13 लाख 41 हजार रूपए का चैक रविवार को नगर निगम अजमेर में जमा करवा गया।

रविवार को ही रूफ टॉप रेस्टोरेंट संचालकों के अनुरोध एवं मानवीय आधार पर रविवार शाम को ही सीज मुक्त कर दिया गया था। सोमवार को निगम अधिकारियों ने होटल की छठी एवं सातवीं मंजिल को भी सीज मुक्त कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (7 अप्रेल) को नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर नगर निगम द्वारा सीज की कार्यवाही गई थी। जिसके तहत तालेड़ा स्क्वायर प्रालि की छठी एवं सातवीं मंजिल के 17-17 कमरों को एवं छत पर जाने वाली सीढ़ियों को आंशिक रूप से सीज किया गया था।

छत पर जाने का रास्ता जहां पर रूफ टॉप पर एक रेस्टोरेंट भी था। मालूम हो कि रेलवे के 21 मार्च 2023 के पत्र के तहत निगम कर वसूली कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है। इसी क्रम में संचालकों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर निगम अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई थी।