काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान आतंकवादियों के साथ हुई झड़पों में कम से कम 35 सुरक्षाकर्मी मारे गए। अफगान पाझवोक समाचार एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इसी बीच टोलो समाचार प्रसारक ने बताया कि फराह प्रांत के शेवान, गरानी और आब खाेरमे क्षेत्रों में बुधवार रात को तालिबान आतंकवादियों ने सेना की तीन सुरक्षा चौकियों को नष्ट कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने तालिबान आतंकवादियों के साथ झड़प में नुकसान होने की पुष्टि की है। फराह प्रांत तालिबान आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। यहां आतंकवादी हमले होते रहते हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान कई वर्षों से तालिबान समेत विभिन्न आतंकवादी संगठनों से जूझ रहा है। हाल के वर्षों में इस्लामिक स्टेट भी अफगानिस्तान में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।