काबुल। तालिबान ने महिलाओं को बिना हिजाब के दिखाने वाली टीवी सीरीज को प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के ताबिक तालिबान के सांस्कृतिक आयोग ने नए जमाने के कपड़ों को दर्शाने वाले विज्ञापनों पर भी पाबंद लगाया हुआ है। देश में अफगान संस्कृति और शरिया कानून के विरूद्ध विदेशी टीवी सीरीज के प्रसारण एवं ऐसे गानों के प्रसारण प्रतिबंधित हैं।
अफगानिस्तान में विदेशी मीडिया प्रसारण सभी नियमों को मानने के लिए बाध्य है। इससे जुड़े सभी संस्थानों को संतुलित और अफवाहों के बजाय ठोस जानकारी के आधार पर खबरें देने की हिदायत दी गई है। दूसरी तरफ पत्रकारों को डर है कि इन पाबंदियों से कुछ मीडिया संस्थानों पर ताला लग सकता है।
एक मीडियाकर्मी ने बताया कि तालिबान की पाबंदियां मीडिया के कार्य को कठिन कर रही हैं, संतुलित खबरों का अर्थ साफ नहीं है क्योंकि मीडियाकर्मी को तालिबान की टिप्पणी के लिए दो से तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।