काबुल। अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों ने अपनी तरफ से घोषित संघर्ष विराम की अवधि शुक्रवार को समाप्त होने के बाद कम से कम 16 पुलिस जवानों और दो नागरिकों की हत्या कर दी । इसके अलावा एक सड़क निमार्ण कंपनी के 13 इंजीनियरों तथा 20 गार्डों का भी अपहरण कर लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तालिबान ने राष्ट्रपति अशरफ गनी के उस आग्रह को भी खारिज कर दिया जिसमें संघर्ष विराम की अवधि काे रविवार तक बढ़ाए जाने की बात कही गई थी। तालिबान ने सैनिकों पर हमले का अपना अभियान गुरूवार से ही शुरू कर दिया था। बुधवार को तालिबान ने इसी प्रांत में कम से कम 30 सैनिकों की हत्या कर दी थी और एक सैन्य ठिकाने पर कब्जा कर लिया था।
काबुल में एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया कि तालिबान बघदिस प्रांत में आठ सुरक्षा नाकों पर कब्जा करने के लिए अभियान चला रहे हैं अौर उन्होंने दो पर कब्जा भी कर लिया है। अबकामरी जिले के गवर्नर हाजी सलेह बेक ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों के हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने एक जवान के शरीर में बम छिपा दिया था और जब लोग वहां से पुलिसकर्मियों के शवों को निकाल रहे थे तो इसमें जाेरदार विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। इस बीच राष्ट्रपति की संघर्ष विराम की घोषणा का कईं राजनीतिक पर्यवेक्षकों और पश्चिमी राजनयिकाें ने यह कहकर जोरदार विरोध किया है कि इससे तालिबानी आतंकवादी सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बेखौफ घूम रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कंधार प्रांत के स्पिन बोलदाक क्षेत्र में गुरूवार रात तालिबानी आतंकवादियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बनाया और 13 इंजीनियरों तथा उनकी सुरक्षा मेें तैनात 20 गार्डों को बंधक बना लिया। इस दौरान विरोध करने पर तालिबानी आतंकवादियों ने चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी।