SABGURU NEWS | नई दिल्ली अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। एक बार फिर तालिबानी आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, नांगरहार प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों द्वारा रॉकेट से एक वाहन पर किए गए हमले में बच्चों सहित 7 अफगान नागरिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमला रविवार को बाटी कोट जिले में रात 8.30 बजे के लगभग हुआ। अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में कई लोग घायल हुए इसमें एक की हालत नाजुक है। प्रांत के गवर्नर मोहम्मद गुलाब मंगल ने हमले की कड़ी निंदा की है।
इससे पहले 10 मार्च को अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान लड़ाकों के हमले में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरेद बख्तावर ने शनिवार को बताया कि बाला बुलुक जिले में तालिबान के हमले में सात सैन्य कमांडो और आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुझैद ने कहा है कि उसके संगठन ने यह हमला किया है।