काबुल। अफगानिस्तान में सत्ताधारी तालिबान ने पाकिस्तानी सैन्य बलों को अफगान-पाकिस्तान सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ बनाने से रोक दिया।
खामा समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि अफगानिस्तान के एक क्षेत्र निमरोज में रहने वाले स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान की सेना को सीमा पर बाड़ लगाने से रोकने को कहा है।
यहां मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सेना कथित तौर पर चाहर बुर्जक जिले में एक चौकी का निर्माण करना चाहता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाड़ लगाए जाने का काम करने के दौरान पाकिस्तान की सेना अफगान सीमा में 15 किमी तक अंदर आ गई थी।
एक हफ्ते पहले तालिबान द्वारा नियुक्त सामान्य खुफिया निदेशालय के प्रमुख ने नांगरहार में पाकिस्तानी सैन्यबलों की लगाई हुई कंटीले तारों की बाड़ काट दी थी और उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मौजूद 2,400 किमी की डूरंड रेखा दोनों देशों के बीच तनाव का कारण रही है।