काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए कार बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 145 घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में सुरक्षा सूत्राें के हवाले से बताया गया था कि पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए बम विस्फोट में 18 लोगाें की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए हैं। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
अफगानिस्तान के प्रमुख नेता अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा आगामी राष्ट्रपति चुनाव में व्यवधान पैदा करने के उद्देश्य से यह हमला किया गया है। देश में सितंबर के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।