काबूल। सोशल मीडिया पर इन दिनों तालिबान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तालिबानी एक पूर्व अफगान सैन्य अधिकारी को यातना देते दिखाई दे रहे हैं।
टोलो न्यूज में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर मुखरता से इस कृत्य को सत्ता में आने के बाद तालिबान के पूर्व में किए गए अपने कृत्यों के लिए मांगी गई आम माफी से उलट बता रहे हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञ सैयद बाकिर मोहसिनी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के साथ संबंध रखने वाले वालों को इस तरह हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने से भविष्य में सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
तालिबान के आममाफी मांगने के बाद यह वीडियो सामने आया है। तालिबान के वरिष्ठ सदस्य अन्नास हक्कानी ने सोमवार को स्थानीय लोगों से माफी मांगते हुए कहा था कि अब सभी लोगों के साथ एक समान बर्ताव किया जाएगा तथा किसी से व्यक्तिगत बदला नहीं लिया जाएगा। तालिबान ने अभी तक वायरल वीडियो पर किसी प्रकार का कोई टिप्पणी नहीं की है।