Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से सुलह की बातचीत जारी - Sabguru News
होम Breaking सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से सुलह की बातचीत जारी

सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से सुलह की बातचीत जारी

0
सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से सुलह की बातचीत जारी
Talk of reconciliation of Sachin Pilot with Congress high command continues
Talk of reconciliation of Sachin Pilot with Congress high command continues
Talk of reconciliation of Sachin Pilot with Congress high command continues

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस से अलग गुट बनाने वाले निष्कासित पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पार्टी आलाकमान के बीच सुलह की बात चल रही है।

पायलट गुट के एक विधायक भंवरलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके गिले शिकवे दूर होने का दावा भी किया है। शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी नाराजगी थी, लेकिन बातचीत के बाद सब ठीक हो गया है।

एक आडियो में विधायकों की खरीद फरोख्त की बातचीत में शर्मा का नाम आया था। इस सम्बन्ध में एसओजी ने उनसे पूछताछ करने के कई बार प्रयास किए, लेकिन वह नाकाम रही।

शर्मा ने आशा व्यक्त की कि पायलट सहित अलग गुट बनाने वाले सभी 19 विधायक वापस जयपुर आ जाएंगे तथा सरकार को समर्थन देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह गहलोत के साथ हैं।

उधर, पायलट ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करके सुलह के संकेत दिए हैं। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि पायलट के साथ क्या समझौता फार्मूला तय हुआ है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गहलोत सरकार करीब एक महीने से राजनीतिक संकट से जूझ रही है। उसे आज राहत मिली है। गहलोत के सामने अब 14 अगस्त को विधानसभा सत्र में बहुमत साबित करने की खास चुनौती नहीं होगी। इस मामले में गहलोत ने भाजपा पर धन बल पर विधायकों की खरीद फरोख्त करके उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था।