नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने आज राज्यसभा में पर्यावरणविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. जी डी अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञान स्वरुप सानंद के आमरण अनशन का मामला उठाया और कहा कि गंगा की सफाई के मुद्दे पर सरकार को अविलंब उनसे बात करनी चाहिए।
सदन में शून्यकाल के दौरान आप पार्टी के संजय सिंह ने यह मामला उठाते हुए कहा कि 86 वर्षीय प्रो. अगवाल पिछले 32 दिन से आमरण अनशन पर है और सरकार के किसी मंत्री के पास उनके पास जाने तथा उनसे बात पूछने की फुरसत नहीं है।
गौरतलब है कि प्रो. अग्रवाल गंगा की सफ़ाई को लेकर हरिद्वार में आमरण अनशन पर बैठे थे। बाद में उन्हें जबरन एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उनका अनशन जारी हैं।
सिंह ने कहा कि सरकार गंगा की सफाई पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन जो मुद्दे प्रो. अग्रवाल उठा रहे हैं सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को उनसे बात करके उनके मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।