विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के अचनकुलम गांव में स्थित पटाखे के एक निजी कारखाने में शुक्रवार को हुए दर्दनाक विस्फोट हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है तथा आग में 30 अन्य झुलस गए हैं जिनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मरियम्मल पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर के बाद अचानक आग लग गई जिसके बाद कई विस्फोट हुए। उस समय मजदूर पटाखे की फैंसी वेरायटी बनाने में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रसायनों को रखने के दौरान घर्षण आग त्रासदी का कारण बना।
उन्होंने बताया कि आग और विस्फोटों ने दस गोदामों को तबाह कर दिया, जहां तैयार पटाखे और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का विशाल भंडार जमा किया गया था। शवों के बुरी तरह जल जाने के कारण मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
विरुधुनगर के जिला अग्निशमन अधिकारी के गलसन ने कहा कि सत्तूर, विरुधुनगर और शिवकाशी से दमकल घटनास्थल पर पहुंचे और एक दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया गया। सभी घायलों काे सत्तूर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिसमे से कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है।
जिलाधिकारी आर कन्नन ने संवाददाताओं से कहा कि आग लगने की घटना के संबंध में विस्तृत जांच करायी जाएगी। वही मदुरई रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक एस राजेंद्रन ने संवाददाताओं को बताया कि पटाखा कारखाने के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है।
मोदी, राहुल, पलानीस्वामी ने पटाखा फैक्ट्री हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखे के एक निजी कारखाने में हुए दर्दनाक हादसे पर शुक्रवार को दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता के तौर पर दो-दो लाख रूपए देने की घोषणा की।
मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित एवं मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने भी इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी में ट्वीट में मोदी ने कहा कि विरुधुनगर में पटाखे की फैक्ट्री में हुआ हादसा बेहद दर्दनाक है। संकट की इस स्थिति में मेरी सांत्वना हताहत लोगों के परिजनों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हादसे में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रशासन काम कर रहा है।
मोदी ने कहा कि विरुधुनगर में हुई इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं जबकि गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि मैं विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। कारखाने के अंदर अभी भी फंसे लोगों के बारे में सोचना दिल दहला देने वाला है। मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव, सहायता और राहत प्रदान करने की अपील करता हूं।
इसके अलावा पलानीस्वामी ने मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के सामान्य राहत कोष से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में हुए इस हादसे की खबर से बेहद दुखी हैं जिसमें कम से कम 36 लोग झुलस गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और अस्पताल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घायल लोगों का सर्वोत्तम उपचार करें तथा इस हादसे के संबंध में उन्होंने हादसे और कानूनी कार्रवाई की उचित जांच का भी आदेश दे दिया है।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। राज भवन से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि मैं पटाखा फैक्ट्री में आग की दुर्घटना के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। मैं अस्पतालों में भर्ती घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसके अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम पार्टी के अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष एम.के स्टालिन ने भी इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।