Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ईवीआर पेरियार पर भाजपा के विवादास्पद ट्वीट पर बवाल - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai ईवीआर पेरियार पर भाजपा के विवादास्पद ट्वीट पर बवाल

ईवीआर पेरियार पर भाजपा के विवादास्पद ट्वीट पर बवाल

0
ईवीआर पेरियार पर भाजपा के विवादास्पद ट्वीट पर बवाल

चेन्नई। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लडने वाले नेता ईवीआर पेरियार की 46वीं पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के एक ट्वीट ने तमिलनाडु की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है।

इस मसले पर भाजपा की सहयोगी एवं राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक एवं प्रमुख विपक्षी द्रमुक दोनों के नेताओं ने भाजपा के आईटी विंग के ट्वीट की पुरजोर निंदा करते हुए इसके लिए माफी मांगने की भी मांग की है। विभिन्न दलों के विरोध को देखते हुए भाजपा आईटी विंग ने तत्काल इस ट्वीट को वापस ले लिया लेकिन तब तक यह विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

भाजपा ने पेरियार और उनकी पत्नी के फोटो के साथ ट्वीट में कहा कि मनिअम्माई के पिता ईवी रामास्वामी की पुण्यतिथि के मौके पर बच्चों का यौन शोषण करने वालों काे फांसी की सजा का समर्थन करने तथा पोक्सो अपराध मुक्त समाज की स्थापना का संकल्प लें।

इस पर अन्नाद्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री सेल्लुर के राजू ने कहा कि किसी की भी ओर से पेरियार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी या उन्हें कम करके आंकना अत्यंत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पेरियार, सीएन अन्नादुरई और कलईग्नार (द्रमुक के संस्थापक एम करुणानिधि) जैसे नेताओं के कारण ही इस राज्य के लोग भाइयों और बहनों की तरह एकता के साथ रह रहे हैं।

राजू ने कहा कि जो भी इन नेताओं का अपमान करेगा उसकी द्रविड़ आंदोलन की ओर से तीखी निंदा की जाएगी। द्रमुक प्रमुख और विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने कहा कि भाजपा ने यह अपमानजनक पोस्ट स्वर्गीय पेरियार की पुण्यतिथि के मौके पर किया है और जब इसका चौतरफा विरोध होने लगा तो यह हटा दिया गया।

उन्होंने टवीट् कर कहा कि भाजपा को उनसे डरते रहने देना चाहिए क्योंकि उनके निधन के बाद भी पेरियार से भाजपा को इतना खाैफ है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्नाद्रमुक बाघ की तरह उछलेगा या कीड़े की तरह छिपेगा।

इसके अलावा पीएमके संस्थापक डॉ एस रामदास ने भी ट्विटर पर भाजपा की पोस्ट की निंदा करते हुए इसे ‘घृणित’ बताया। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की बीमार मानसिकता का पता चलता है… इसकी घोर निंदा है।

शहर में स्व. पेरियार को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, एमडीएमके नेता और राज्यसभा सदस्य वाइको ने भी कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा को पेरियार के ट्वीट को हटा देना चाहिए और सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

इस बीच, पेरियार की पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहर में स्थित पेरियार की प्रतिमा पर तथा राज्य के विभिन्न स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।