Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में किसान ने पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनवाया - Sabguru News
होम Headlines तमिलनाडु में किसान ने पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनवाया

तमिलनाडु में किसान ने पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनवाया

0
तमिलनाडु में किसान ने पीएम नरेन्द्र मोदी का मंदिर बनवाया

तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के ईराकुडी गांव में एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित एक मंदिर का निर्माण कराया है।

किसान पी शंकर ने गरीबों और वंचितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने के लिए मोदी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जमीन पर इस मंदिर का निर्माण कराया है।

मंदिर में प्रधानमंत्री की आवक्ष प्रतिमा स्थापित की गई है जिसमें उनके माथे पर ‘तिलक’ और आखों में चश्मा लगा हुआ है। प्रतिमा को नीले रंग के शॉल से लपेटा गया है। मंदिर में प्रतिदिन भारी भीड़ जुटती है और इसका उद्घाटन एक सप्ताह पहले ही किया गया है।

मंदिर का निर्माण 1.20 लाख रुपए की लागत से कराया गया है और इसमें करीब आठ महीनें का समय लगा है। किसान हर रोज मंदिर में मोदी की प्रतिमा की पूजा और आरती करता है।

मंदिर का निर्माण कराने वाला यह किसान हालांकि अन्नाद्रमुक नेता एमजीआर और जयललिता का एक बड़ा समर्थक है लेकिन वह मोदी के कार्यों से बहुत प्रभावित है। उसने इस वर्ष संसदीय चुनावों से पहले डिंडीगुल जिला जाकर भगवान धनदायुथापानी स्वामी से मोदी को दूसरी बार सत्ता में आने के लिए प्रार्थना की थी।

किसान ने कहा कि मेरी प्रार्थना पूरी हो गई है इसलिए मैं मंदिर जाकर मुंडन कराऊंगा। वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभार्थी है। स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले शंकर का लक्ष्य 12वीं कक्षा में पढ़ रहे अपने छोटे बेटे को डॉक्टर बनाना है। किसान की बड़ी बेटी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं और दूसरा बेटा अन्ना विश्वविद्यालय से बीई कर रहा है।

शंकर अगले दो से तीन महीने में इस मंदिर का प्रतिष्ठापन कराने की योजना बना रहा है। इस अवसर पर वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं निमंत्रित करने की योजना भी बना रहा है। उसने कहा कि अगर प्रधानमंत्री इस गांव का दौरा करेंगे और इस मंदिर में आएंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी।