मुंबई। तनुश्री दत्ता के आरोपों से विवादों में घिरे जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर ने शनिवार को दुर्व्यवहार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो झूठ है वो झूठ है।
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में नाना पाटेकर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। अभिनेत्री का आरोप था कि वर्ष 2008 में जब वह दोनों ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की फिल्म के लिए एक गीत की शूटिंग कर रहे थे तो नाना पाटेकर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।
तनुश्री ने आरोप लगाया है कि शूटिंग के दौरान नाना ने उन्हें गलत ढंग से छूने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे फिल्म से निकाल दिया गया।
अभिनेत्री के इन आरोपों के बाद से जोधपुर में आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग से शनिवार को मुंबई लौटे नाना पाटेकर को मीडिया ने घेर लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं 10 साल पहले बोल चुका हूं, अब जो झूठ है वो झूठ है।
तनुश्री के आरोपों पर नाना पाटेकर के वकील ने कानूनी नोटिस भेजा है। इस मामले में नाना पाटेकर के अलावा विवेक अग्निहोत्री ने भी तनुश्री को कानूनी नोटिस भेजा है। उम्मीद है कि नाना पाटेकर इस मामले में आठ अक्टूबर को संवाददाता सम्मेलन में अपना पक्ष रखेंगे।