डार एस सलाम। तंजानिया की तंगानिका झील में नाव के पलटने से गुरूवार को कम से कम 10 लोगों मौत हो गई और 87 अन्य को बचा लिया गया।
किगोमा क्षेत्रीय पुलिस कमांडर मार्टिन ओटीनो ने बताया कि शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से दोपहर बाद नाव पलट गई।
ओटीनो ने कहा कि नाव पर सवार लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अभी भी लोगों की तलाश कर रही हैं।
16 जुलाई को मौसम एजेंसी ने तंगानिका झील में तेज हवाओं और ऊंची लहरों की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण मछली पकड़ने और परिवहन गतिविधियां बाधित होने की आशंका व्यक्त की थी।