Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tapasi Pannu says Stardom magic only on release day - सुपरस्टार होने का फायदा सिर्फ रिलीज़ के पहले दिन ही मिलता है: तापसी पन्नू - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood सुपरस्टार होने का फायदा सिर्फ रिलीज़ के पहले दिन ही मिलता है: तापसी पन्नू

सुपरस्टार होने का फायदा सिर्फ रिलीज़ के पहले दिन ही मिलता है: तापसी पन्नू

0
सुपरस्टार होने का फायदा सिर्फ रिलीज़ के पहले दिन ही मिलता है: तापसी पन्नू
Tapasi Pannu says Stardom magic only on release day
Tapasi Pannu says Stardom magic only on release day
Tapasi Pannu says Stardom magic only on release day

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि स्टारडम का जादू सिर्फ रिलीज़ वाले दिन चलता है। तापसी का कहना है कि किसी भी स्टार को उसके सुपरस्टार होने का फायदा सिर्फ फिल्म की रिलीज़ के पहले दिन के कुछ शो में ही मिलता है, बाद में कोई फिल्म तभी चलती है, जब उस फिल्म में सचमुच कोई दम होता है।

तापसी ने कहा कि आजकल किसी बड़े सुपरस्टार और उसके स्टारडम के तमगे का जादू सिर्फ फिल्म के रिलीज़ के पहले दिन चलता है। एक बार फिल्म लोगों के सामने आई तो शाम तक पता चल जाता है कि फिल्म में कितना दम है। आज के समय में जब सोशल मीडिया का दौर है, ऐसे में सिर्फ स्टारडम को ड्राइविंग फोर्स नहीं कहा जा सकता है।

तापसी ने कहा कि कुछ सुपरस्टार हैं, जो सचमुच सुपरस्टार हैं, उनकी फिल्मों को लोगों के प्यार के साथ बड़ी ओपनिंग मिलती है, लेकिन मैंने बाद की यानी हमारी जनरेशन में देखा और महसूस किया है कि हमारी फिल्मों को भी एक डिसेंट ओपनिंग मिल सकती है।

खास की फिल्मों का जो वीकंड होता था, वह आज की यंगर जनरेशन के लिए थोडा मुश्किल है। उस समय वीक डे की शुरुआत के बाद फिल्म के बारे में पता चलता था और आज सोशल मीडिया की वजह से फिल्म को लेकर जो चर्चा होती है वह शाम तक सारा हाल बयान कर देती है।

तापसी ने कहा कि आज के समय में स्टारडम को ही ड्राइविंग फोर्स नहीं कहा जा सकता है। आज 50-50 का समय है। यह सच है कि स्टारडम या सुपरस्टार के तमगे की वजह से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो अच्छी मिल जाती है, लेकिन शाम तक पता चल जाता है कि फिल्म में कितना दम है, कितनी चलेगी। आज अपने स्टारडम को ग्रैंटड नहीं लिया जा सकता है।