Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tariq Anwar demand Raphael deal to be investigated by JPC - राफेल सौदे की हो जेपीसी से जांच : तारिक अनवर - Sabguru News
होम Delhi राफेल सौदे की हो जेपीसी से जांच : तारिक अनवर

राफेल सौदे की हो जेपीसी से जांच : तारिक अनवर

0
राफेल सौदे की हो जेपीसी से जांच : तारिक अनवर
Tariq Anwar demand Raphael deal to be investigated by JPC
Tariq Anwar demand Raphael deal to be investigated by JPC
Tariq Anwar demand Raphael deal to be investigated by JPC

कटिहार । बिहार के कटिहार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद रहे तारिक अनवर ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में हुई कथित गड़बड़ी की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की आज मांग की।

अनवर ने यहां से दिल्ली रवाना होने से पूर्व बातचीत में कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल राफेल सौदा मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग कर रहे हैं और ऐसे में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में दिये गये बयान से एक झटका लगा है। उन्होंने कहा कि श्री पवार का इस संबंध में श्री मोदी के पक्ष में दिया गया बयान कतई उचित नहीं है।

राकांपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बोफोर्स घोटाले के समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसकी जांच कराने की मांग कर रही थी। जांच के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार को क्लीनचिट मिली थी। ऐसे में केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार राफेल सौदा मामले की जांच कराने से भाग रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं इस सौदेबाजी में घोटाला हुआ है।

अनवर ने आरोप लगाते हुये कहा कि इस सौदे के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के एक बड़े उद्योगपति घराने की मदद की है। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है इसलिए इसकी हर हाल में जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह राकांपा अध्यक्ष श्री पवार का सम्मान करते हैं लेकिन राफेल सौदे में प्रधानमंत्री श्री मोदी का बचाव करने से उन्हें आघात पहुंचा है।