नयी दिल्ली । बंगलादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि पाकिस्तान को बालाकोट में आंतकवादी शिविर नष्ट करने के लिए भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए।
धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करने वाली नसरीन ने मंगलवार को ट्वीट किया, “पाकिस्तान कहता है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब उसे बालाकोट में आतंकवादी शिविर ध्वस्त करने के लिए भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए। आतंकवादी किसी भी देश के लिए अच्छे नहीं है।” सुश्री नसरीन बंगलादेश से निर्वासित हैं और लंबे समय से भारत तथा यूरोपीय देशों में रह रही है।
भारतीय वायुसेना ने आज तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवदी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविरों पर भारी बमबारी की जिसमें आतंकवादी शिविर पूरी तरह से नष्ट हो गया और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये।