Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tata Motors' domestic sales up 20 percent - टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 20 फीसदी बढ़ी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 20 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 20 फीसदी बढ़ी

0
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 20 फीसदी बढ़ी
Tata Motors' domestic sales up 20 percent
Tata Motors' domestic sales up 20 percent
Tata Motors’ domestic sales up 20 percent

मुम्बई । वाणिज्यिक वाहनों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में 20 प्रतिशत बढ़कर 64,250 इकाई पर पहुँच गयी। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने 53,964 वाहन बेचे थे।

कंपनी द्वारा आज जारी बिक्री के आँकड़ों के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों में तेजी और औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक में रही तेजी से उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 36,578 इकाई से 26 फीसदी बढ़कर 46,169 इकाई हाे गयी। आधारभूत ढाँचा विकास जैसे सड़क निर्माण, किफायती आवास और सिंचाई परियाेजनाओं के निर्माण पर सरकार के जोर देने और सिग्ना और प्राइमा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन से मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 32 फीसदी बढ़कर 12,259 इकाई से 16,239 इकाई हो गयी। इसके अलावा ई कॉमर्स, एफएमसीजी, उपभोक्ता उत्पाद तथा तेल टैंकरों की मांग बढने से भी मध्यम और भारी ट्रकों की बिक्री बढ़ी है।

किसान रिण माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाये जाने तथा टाटा अल्ट्रा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन से हल्के ट्रकों की बिक्री में 23 प्रतिशत की तेजी रही आैर इस श्रेणी में कुल बिक्री बढ़कर 4,449 इकाई से 5,465 इकाई हो गयी। ई कामर्स क्षेत्र की मांग बढ़ने से कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 19,846 वाहन बेचे जबकि सितंबर 2017 में उसने 15,607 वाहनों की बिक्री की थी। वाणिज्यिक यात्री वाहनों की बिक्री भी छह प्रतिशत बढ़कर 4,619 इकाई हो गयी।

कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री सात फीसदी की बढ़त के साथ 17,286 इकाई से 18,429 इकाई हो गयी। नेपाल और बंगलादेश में मांग आने से कंपनी का कुल निर्यात भी सितंबर 2018 में 35 प्रतिशत बढ़कर 3,887 इकाई से 5,250 इकाई पर पहुँच गया।