मुंबई। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश करते हुए अपनी नई कार ऑल्ट्रोज को बुधवार को लॉन्च करने की घोषणा की जिसके पेट्रोल मॉडल की शुरूआती कीमत 5.29 लाख रुपए और डीजल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपए है।
कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ऑल्ट्रोज उसके सभी अधिकृत डीलरशिप पर पांच ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी। यह नए अल्फा आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया पहला और इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज दर्शाने वाला दूसरा वाहन है। अपनी आकर्षक डिजाइन, उद्योग में पहली बार पेश की गई कई खूबियों और सुरक्षा के मामले में वैश्विक एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग की सबसे हाल में प्राप्त की गई उपलब्धि के साथ, ऑल्ट्रोज ने सुरक्षा, डिजाइन, ड्राइविंग डायनैमिक्स, टेक्नोलॉजी और ग्राहकों की खुशी में गोल्ड स्टैंडर्ड स्थापित किया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गुएंटर बश्चेक ने कहा कि साल की शुरुआत शानदार उत्पाद लाने के साथ करने का वादा किया था और आज उसको पूरा किया गया है। दक्ष, हरित, स्थायी मोबिलिटी समाधानों के भविष्य को हकीकत में बदलने की जरूरत है और टाटा मोटर्स ने बीएस6 समाधानों की नई पीढ़ी को बाजार में लाकर इसका आगाज कर दिया है।
टाटा की यात्री कारों के नए चेहरे को सामने लाना अत्यंत प्रसन्नता की बात है, जो न सिर्फ बीएस6 रेडी हैं बल्कि इन्हें आकांक्षी ग्राहकों के मूल्य प्रस्ताव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन एवं विकसित किया गया है। श्रेणी को परिभाषित करने वाली, नई प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज के साथ, टाटा अपनी बाजार पहुंच को और बढ़ा रही है।
इस मौके पर कंपनी ने बीएस6रेडी नई नेक्सॉन 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर रेवोटॉर्क टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन वाली कार भी लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 6.95 लाख रुपए और 8.45 लाख रुपए होगी।
कंपनी अपनी लोकप्रिय कार टियागो काे भी बीएस6 इंजन के साथ पेश की है। टियागो 2020 की डिजाइन अधिक भरोसेमंद है। यह प्रीमियम और फन कार है। कार मैनुअल एवं एएमटी दोनों में उपलब्ध होगी। यह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल बीएस6 इंजन में आएगी और 4.60 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी। कंपनी ने टिगोर 2020, 5.75 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी और यह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल बीएस6 इंजन में आएगी।