Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tata Motors's domestic sales up 27 per cent - टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 27 फीसदी की तेजी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 27 फीसदी की तेजी

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 27 फीसदी की तेजी

0
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 27 फीसदी की तेजी
Tata Motors's domestic sales up 27 per cent
Tata Motors's domestic sales up 27 per cent
Tata Motors’s domestic sales up 27 per cent

मुम्बई । यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के खंड में बेहतर प्रदर्शन के बल पर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में 27 प्रतिशत बढ़कर 58,262 इकाई पर पहुँच गयी। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने कुल 45,906 वाहन बेचे थे।

कंपनी द्वारा आज जारी बिक्री के आँकड़ों के मुताबिक बीएस4 मानक वाले उत्पादों की बढ़ी माँग, आर्थिक गतिविधियों में तेजी और विनिर्माण, कृषि तथा निर्माण क्षेत्र में विकास से उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 31,566 इकाई से 26 फीसदी बढ़कर 39,859 इकाई हाे गयी। आधारभूत ढाँचा विकास जैसे सड़क निर्माण, किफायती आवास और सिंचाई परियाेजनाओं के निर्माण पर सरकार के जोर देने से बढ़ी माँग के कारण मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 16 फीसदी बढ़कर 12,715 इकाई हो गयी।

ग्राहकों के बीच बीएस4 मानक वाले सिग्ना, प्राइमा ट्रकों तथा टिपर की माँग अच्छी रही। टाटा अल्ट्रा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन तथा ई कॉमर्स क्षेत्र में बढ़ी माँग और कृषि क्षेत्र में बढ़ी खपत से हल्के ट्रकों की बिक्री में 36 प्रतिशत की तेजी रही आैर इस श्रेणी में कुल बिक्री बढ़कर 5,260 इकाई हो गयी।

कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 17,426 वाहन बेचे। हाल में लॉन्च टाटा एस गोल्ड की माँग अच्छी रही और इस श्रेणी के वाहनों की बिक्री में दर्ज बढ़ोतरी में इसका अच्छा-खासा योगदान रहा। स्कूल बसों तथा एंबुलेंस की माँग बढ़ने से वाणिज्यिक यात्री वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 4,458 इकाई हो गयी।

भारी मानसून के बावजूद नयी पीढ़ी के वाहनों की जबरदस्त माँग के दम पर यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 28 फीसदी की बढ़त के साथ 14,340 इकाई से 18,420 इकाई हो गयी। इस दौरान यूटिलिटी वाहनों की ब्रिकी में 93 फीसदी की अच्छी खासी बढ़त रही। कंपनी का कुल निर्यात भी अगस्त 2018 में 78 प्रतिशत बढ़कर 3,082 इकाई से 5,478 इकाई पर पहुँच गया।