मुम्बई । वाणिज्यिक वाहनों के शानदार प्रदर्शन के दम पर देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अप्रैल 2018 में 86 प्रतिशत बढ़कर 53,511 इकाई पर पहुँच गयी। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने कुल 28,844 वाहन बेचे थे।
कंपनी द्वारा आज जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक आधारभूत ढांचा विकास, बेहतर औद्योगिक गतिविधि और विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित खपत के कारण उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 16,017 इकाई से 126 फीसदी बढ़कर 36,276 इकाई हाे गयी। मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 317 फीसदी बढ़कर 14,028 इकाई हो गयी। नये उत्पादों के लांच,ई कॉमर्स क्षेत्र में बढ़ती मांग के कारण हल्के ट्रकों की बिक्री में 94 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी रही आैर इस श्रेणी में कुल बिक्री बढ़कर 3,229 इकाई हो गयी।
कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 84 प्रतिशत की अच्छी-खासी बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 14,620 वाहन बेचे। स्कूल बसों की मांग बढ़ने से वाणिज्यिक पैंसेंजर वाहनों की बिक्री भी 46 फीसदी बढ़कर 4,399 इकाई हो गयी। नेक्सन के साथ टिएगो जैसे वाहनों की जबरदस्त मांग के दम पर यात्री वाहनों की बिक्री 34 फीसदी की बढ़त के साथ 12,827 इकाई से 17,235 इकाई हो गयी। कंपनी का निर्यात भी अप्रैल 2018 में 41 फीसदी बढ़कर 3,010 इकाई रहा।