ऑटो डेस्क देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल 2 वेरियंट (Kraz और Kraz+) में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार को जबरदस्त खूबियों से लैस लॉन्च किया है।
फीचर्स
Tata Nexon Kraz में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हार्मन का 4-स्पीकर इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट 12V आउटलेट, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प और पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
Nexon Kraz के मैनुअल मॉडल की दिल्ली के शोरूम में कीमत 7.57 लाख रुपये और स्वचालित मॉडल (Nexon Kraz AMT price) की कीमत 8.17 लाख रुपये से शुरू होती है।
इंजन
Nexon का यह लिमिटेड एडिशन मॉडल पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 110hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 110hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। बता दें कि कंपनी ने साल 2018 में भी नेक्सॉन क्राज लॉन्च किया था। हालांकि, तब इसे लाइम-ग्रीन हाइलाट्स के साथ बाजार में उतारा गया था।