Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tata Nexon का Kraz एडिशन जल्द होने वाला है लॉन्च, ये है खासियत - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Tata Nexon का Kraz एडिशन जल्द होने वाला है लॉन्च, ये है खासियत

Tata Nexon का Kraz एडिशन जल्द होने वाला है लॉन्च, ये है खासियत

0
Tata Nexon का Kraz एडिशन जल्द होने वाला है लॉन्च, ये है खासियत
tata nexon kraz edition-launched-soon
tata nexon kraz edition-launched-soon
tata nexon kraz edition-launched-soon

ऑटो डेस्क देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata Motors फेस्टिव सीजन के लिए एक बार फिर Nexon Kraz को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इस स्पेशल एडीशन मॉडल के लिए कंपनी ने खुद ट्वीट करके टीजर रिलीज किया है।

टीजर वीडियो में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के ऑरेंज और ब्लैक पेन्ट स्कीम की झलक देखने को मिली है। ऐसे में Tata Nexon Kraz एडिशन में एक्सटीरियर अपडेट्स के साथ ग्रिल पर पेंट हाईलाइट्स, ORVMs, एलॉय व्हील्स और केबिन अपहोलस्ट्री दी जाएंगी, जो कि पिछली साल पेश किए गए मॉडल के समान होगी।

पावर
इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT यूनिटस से लैस होंगे। Kraz एडिशन माना जा रहा है कंपनी की BS4 इन्वेंटरी को खत्म करने में मदद करेगी और इस साल के अंत तक BS6 वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है।

फीचर्स
इसमें हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाइस्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे