अजमेर। राजस्थान में अजमेर में विद्युत आपूर्ति का काम कर रही टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी का अपहरण करके उसे धमकाने के आरोप में शनिवार को दरगाह थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
टाटा पावर कंपनी के कॉरपोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि दरगाह क्षेत्र के झालरा मदीना हाउस निवासी सैयद नूर अल करीम चिश्ती पर एक लाख 63 हजार की बकाया राशि के मामले में जब शुक्रवार को उसका विद्युत संबंध विच्छेद किया गया तो करीम चिश्ती के पड़ोसी एवं उसके नौकर ने कम्पनी के एक कर्मी का अपरहण कर लिया।
नूर अल करीम चिश्ती और उसके पुत्र फैजान अल करीम चिश्ती ने मारपीट करने के साथ ही उसे साथ जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती विद्युत कनेक्शन जुड़वा लिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दरगाह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध राजकीय कार्य में बाधा, अपहरण करने के जुर्म में धारा 332, 353, 365 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।